Spread the love
148 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण:- 

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में रेड एफएम के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘कॉलेज के तशनबाज़’ की मेज़बानी की, जो छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है। यह शानदार आयोजन 500 से अधिक छात्रों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें साठ (60) से ज्यादा छात्रों ने मंच पर अपने साथियों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

रेड एफएम का ‘कॉलेज के तशनबाज़’ कार्यक्रम युवाओं के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि गायन, नृत्य और संगीत में प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का संचालन रेड एफएम के रज रॉकी और उनकी टीम ने किया। इस कार्यक्रम में विजेता रहे काव्या एंड ग्रुप, पुष्पा उपाध्याय, ख़ुशी कुमारी, और अन्य। प्विजेता रही ख़ुशी कुमार एवं आमिष भास्कर जो रेड एफएम के फिनाले में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुमधुर गायन से लेकर ऊर्जावान नृत्य प्रदर्शन और आकर्षक संगीत प्रस्तुतियों तक, प्रतियोगिता ने सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता की तीव्रता ने छात्रों की भावना और रचनात्मकता को उजागर किया, जिससे यह कार्यक्रम एक बड़ी सफलता बना। डॉ. शक्ति साही, सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा ने सभी विजेताओं को उनकी शानदार प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हम प्रतिभा को निखारने और हमारे छात्रों को चमकने के लिए मंच प्रदान करने में विश्वास रखते हैं, और यह आयोजन इस प्रतिबद्धता का प्रमाण था। हम आगे भी छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे। इस आयोजन का समन्वय विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद ने किया और इसे जीबीयू के छात्रों के एक समन्वय समिति जिसमें समीर राय, दिव्यांश सिंह, विशाल त्रिपाठी, आर्यन विवान, अभिषेक त्रिपाठी, अनन्या विश्वास, और अन्य छात्रों ने अच्छी तरह से समर्थन दिया।