Spread the love
25 Views

10 total views , 1 views today

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: एचआईएम्टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नॉएडा में शुरू हो रहे दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर 2025 “जॉब क्वेस्ट एक्सपो ” की शानदार शुरुआत हुई। सुबह से ही देश की भिन्न भिन्न जगहों से नौकरी पाने के उम्मीद में सैकड़ो की तादाद में पात्र अभ्यर्थी एच. आई. एम्. टी. कैंपस में आयोजित रोज़गार मेले में प्रवेश के लिए लम्बी कतारों में खड़े हो गए । इस दो दिवसीय मेले के पहले दिन लगभग 1500 अभ्यर्थियों ने जॉब फेयर में हिस्सा लिया। पहले दिन, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स, पंजाब नेशनल बैंक, पेटीएम, जस्ट डायल, यूनिरिसोर्सेज, टेकमहिंद्रा, फिसर्व, एलीगेंट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिन्होंने इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मेसी और लीगल स्टडीज जैसे विविध विषयों के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव, एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार आयोजित किए। 53 से अधिक कंपनियों के एच आर प्रतिनिधियों ने बिभिन्न प्रोफाइल्स के लिए ग्रुप डिसकशंस, पर्सनल इंटरव्यूज व् लिखित परीक्षा भी कराई जिसमे आज ४३० अभ्यर्थी सफल हुए। आज 336 सफल आवेदकों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर प्राप्त हुए जबकि ९४ को अंतिम राउंड लिए अपने हेड ऑफिसेस में बुलाया गया है। समूह के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने सभी सफल अभ्यर्थियों को ढेर साड़ी शुभकामनायें देते हुए जीवन में निरंतर मेहनत करने का मन्त्र दिया। उन्होंने कहा की, “जॉब क्वेस्ट 25 न केवल रोजगार के लिए बल्कि सशक्तिकरण के लिए भी एक मंच है।” “हम पहले दिन मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर रोमांचित हैं और इस आयोजन के जारी रहने के साथ ही और भी सफलता की कहानियों की उम्मीद करते हैं।” जॉब मेले में बायोडाटा लेखन, मॉक साक्षात्कार और कैरियर परामर्श सत्रों पर कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं, जिससे छात्रों और नियोक्ताओं दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। एच. आई. एम्. टी. समूह के सेक्रेटरी अनिल कुमार बंसल ने इस भव्य आयोजन के लिए सभी फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ व् विद्यार्थियों की प्रशंसा की, एच. आई. एम्. टी. समूह के जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल ने भी सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। एच. आई. एम्. टी. समूह के समूह निदेशक प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने आज के प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में उद्योग-एकेडेमिक सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्र सशक्तिकरण के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर डॉ. विक्रांत चौधरी, कार्यकारी निदेशक, प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, निदेशक, प्रबंधन अध्ययन, प्रो. (डॉ.) अनुज मित्तल, निदेशक, एचआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, प्रिंसिपल एजुकेशन डॉ. मनोरमा, रमा दत्त, कार्यवाहक प्राचार्या, हरलाल स्कूल ऑफ लॉ , प्लेसमेंट ऑफिसर श्री राजेश वाही, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर , अंकुश मिश्रा,नरेंद्र उपाध्याय, एचओडी-आईटी विभाग, डॉ. दिनेश कुमार एच.ओ.डी. ,बायोटेक्नोलॉजी, कविता चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *