ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: ग्रेटर नोएडा नॉलिज पार्क -२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान के हैल्थ केयर एवं बिजनिस एनेलाईटिक्स विधार्थियों द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर खैरपुर गुर्जर गाँव मे ‘मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित सभी पहलू, जिसमे उनकी देखभाल, पोषण और स्वास्थ्य परिणाओं को सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में एक शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया जिससे गर्भवती महिलाओं को एरोबिक व्यायाम कराया गया तथा उनको प्रसवपूर्व देखभाल, प्रसव के दौरान देखभाल, परिवार नियोजन, पोषण, स्वास्थ्य शिक्षा एवं जीवन रक्षक देखभाल के बारे में जागरूक किया तथा अन्त में उनको पोषण संबंधी सप्लीमेंटस वितरित किये गये। संस्थान के निदेशक डा.अंशुल शर्मा ने आयोजकों को इस सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि हमारा संस्थान समय समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराता रहता है।इस अवसर पर मिस शिवांगी वशिष्ठ, मि० नीरज पँवार, डा० प्रियंका गोस्वामी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।