Spread the love
47 Views

Loading

#आईआईटीजीएनएल का निरीक्षण किया, इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा#
ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: ग्रेटर नोएडा में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाने की योजना है, जिसमें तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों को बिजनेस के लिए जगह उपलब्ध कराया जाएगा। इसी सिलसिले में इनवेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद और एसीईओ शशांक चौधरी ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुमित यादव समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रस्तुतीकरण के जरिए ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को दर्शाया गया।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की मंशा है कि ग्रेटर नोएडा में बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां निवेश करें। ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक अहम प्लेटफार्म साबित हो सकता है। दरअसल नोएडा एयरपोर्ट का संचालन जल्द शुरू होने को ध्यान में रखते हुए बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के मकसद से ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनने पर विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार विगत वर्ष ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर से जुड़ी पॉलिसी को मंजूरी दे चुकी है। वहीं, दोनों अधिकारियों ने बैठक के बाद इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भी भ्रमण किया। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की जमकर तारीफ की।

You missed