26 Views
ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण : ग्रेटर नोएडा जी एन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में हेल्थ स्वास्थ चेकअप का आयोजन किया गया इस कैंप में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने जांच कराकर लाभ उठाया तथा स्वास्थ संबंधित बताई गई जानकारी को समझा इस जांच से शिवर में बेसन हो वो पथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ अजय भाटी, डॉ अमित (प्राकृतिक चिकित्सा), डॉ राजकुमार, डॉ. स्निग्धा पण्ड़ा,, राहुल, ज्योति किरण सेमवाल। आदि डॉक्टर उपस्थित रहे
इस अवसर पर जी एन ग्रुप ऑफ फार्मेसी की डायरेक्टर फार्मेसी की डायरेक्टर शिखा परमार ने कहां की इस कैंप के आयोजन से लगभग 1500 छात्र छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई तथा स्वास्थ संबंधित बातों को भी डॉक्टर के द्वारा समझाने पर बड़े ध्यान से समझा