Spread the love
21 Views

Loading

60 मीटर रोड से 130 मीटर रोड को जोड़ने के लिए 80 मीटर रोड का निर्माण शुरू 

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने के लिए 80 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण शुरू करा दिया है। रोड की जमीन को लेकर विवाद के चलते यह रोड नहीं बन पा रही थी, लेकिन प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर किसानों से वार्ता के जरिए इस अवरोध को खत्म कर रोड का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इस रोड के बनने से सेक्टर-3 के पास 60 मीटर रोड से नॉलेज पार्क-5 के पास 130 मीटर रोड पर आना-जाना आसान हो जाएगा। 60 मीटर रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। समय और ईंधन की भी बचत होगी।

सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेनो वेस्ट में ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अंडरपास, यूटर्न और सड़कों का चौड़ीकरण करा रहा है। इसके साथ ही प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्कल तीन ने 60 मीटर रोड और 130 मीटर रोड को जोड़ने के लिए 80 मीटर रोड का निर्माण शुरू करा दिया है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 60 मीटर रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक है। इसे कम करने के लिए सेक्टर-3 के पास 60 मीटर रोड से नॉलेज पार्क-5 के पास 130 मीटर रोड तक 80 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसकी लंबाई लगभग 2200 मीटर है। इसे बनाने में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मानसूनी बारिश शुरू होने से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य है। इस रोड के बन जाने से ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट के बीच सफर करने वालों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *