Spread the love
23 Views

Loading

गौबुद्धनगर /फेस वार्ता भारत भूषण: जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा तहसील सदर के ग्राम बांजरपुर में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने किसान प्रमोद कुमार के खेत गाटा संख्या 159 में जाकर फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान 10 ×10 ×10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की गेहूं की फसल को निकलवा कर क्रॉप कटिंग के मानक के अनुसार माप करवायी, जिसमें 19.600 किग्रा0 गेहूं निकला। जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग सभी जनपदों में किए जाते हैं और इसमें रैंडम आधार पर कुछ खेतों को चुना जाता है, जिनकी उत्पादकता का आकलन त्रिकोणीय आकृति में खेत को काटकर उससे कितनी उत्पादकता हुई है, वह देखी जाती है। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग से दो लाभ होते हैं।

प्रथम जनपद का जो औसत निकलता है उससे यहां की उत्पादन/उत्पादकता का पता चलता है और उसके आंकड़े शासन को भी प्रेषित किए जाते हैं। द्वितीय उत्पादन/उत्पादकता अगर कम होती है तो उन किसानों को जिन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करा रखा है, उन्हें फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है। इसलिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा फसल बीमा कराना चाहिए।इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी अलका चौहान, लेखपाल बांजरपुर चांदवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक उदयवीर सिंह एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *