फेस वार्ता।
सूरजपुर:- भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मेंटेनेंस आफिस गेट पर 23 वे दिन भी लगातार जारी रहा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) और पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों की एडीएम सिटी अतुल कुमार के नेतृत्व में
प्रशासनिक अधिकरियों,यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल कुमार, और पैरामाउंट बिल्डर के बीच वार्ता होनी सुनिश्चित की गयी थी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी कार्यकर्ताओ व पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट निवासियों के साथ वार्ता के लिए 12 बजे कलेक्ट्रेट सूरजपुर पहुँचें लेकिन वार्ता में जब कोई अधिकारी व पैरामाउंट बिल्डर नही पहुँचें तो एडीएम अतुल कुमार ने यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल कुमार से फोन पर सम्पर्क किया और कहा कि बिल्डर और आप वार्ता में क्यों नही पहुँचें आरएम अनिल कुमार ने कहा कि मंगलवार को बिल्डर को लेकर कलेक्ट्रेट सूरजपुर पहुंच जाऊंगा । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि प्रशासन ने 13 सितम्बर को वार्ता कर समस्याओ के समाधान का आश्वासन देकर 11 सितम्बर को धरनास्थल पर होने वाली ऐतिहासिक महापंचायत को स्थागित कराया था लेकिन प्रशासन ने संगठन और निवासियों के साथ छलावा किया है जिससे नाराज होकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने एडीएम अतुल कुमार के कार्यालय मै ही 25 सितम्बर को महापंचायत का ऐलान कर दिया और कहा कि प्रशासन या तो पैरामाउंट बिल्डर के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करायें और एनडीएस कम्पनी की लचर सुरक्षा को तत्काल हटाये और प्रशासन और यूपीएसआईडीसी गुमराह करने का काम बन्द करें जो समस्याएँ निवासियों की है उनका तत्काल निस्तारण करें नही तो 25 सितम्बर को धरनास्थल पर होने वाली महापंचायत एक ऐतिहासिक महापंचायत होगी और उसमें बडा निर्णय लिया जायेगा यदि उसमें किसी प्रकार की कोई भी क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार यहां का प्रशासन होगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर,यूथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बाबा रगींलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भडाना, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, प्रदेश सचिव यामीन अंसारी, जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी, जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष निर्देश कुमार, जिला महासचिव अंकित माहुर, सोसायटी निवासी कैप्टन धर्मपाल बैंसला, आरपी सिंह, के पी सिंह, राहुल भाटी, एन बी जोशी, पी एस जोशी, भगवंत सिंह, आशू चौहान, महीपाल चौहान, सोविदंर भाटी, दर्पण सिंह, एस बी मौर्या, विरेन्द्र भट्ट, रत्नेश शुक्ला, महेश शर्मा,सतपाल राणा, राजेंद्र पंजियारा, हरबीर चौधरी, दीपक नागर, जितेंद्र सोलंकी आदि रहे