Spread the love
55 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता:। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती और वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह ने मंगलवार को सेक्टर-36 का दौरा किया। सेक्टर में कई जगह रोड किनारे मलबे (सी एंड डी वेस्ट) का ढेर मिला। महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से नाराजगी जताई और सेक्टर से सी एंड डी वेस्ट उठाने के लिए जिम्मेदार कंपनी राइज इलेवन कंक्रीट प्रोडक्ट्स पर 50 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई है। इस रकम की कटौती कॉन्ट्रैक्टर के अग्रिम भुगतान से की जाएगी। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर को सेक्टर से नियमित मलबा उठवाने और रोस्टर जारी करने को कहा है।

दोबारा निरीक्षण के दौरान मलबे का ढेर मिला तो कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। सेक्टरों का निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रेटर नोएडा में कंस्ट्रक्शन मलबे को उठाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी है। यह नंबर 9870308811 है। यह राइज इलेवन कंपनी का नंबर है। अपने घर के कंस्ट्रक्शन मलबे को उठवाने के लिए इस नंबर पर सूचना दी जा सकती है।
—————–

You missed