Spread the love
15 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:- रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने उच्च. प्राईमरी स्कूल वैलाना में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिये वाटर कूलर भेंट किया।

 

क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो0 सौरभ बंसल ने बताया कि वैलाना निवासी समाजसेवी ठा0 भूपेंद्र सिंह ने क्लब से वाटर कूलर लगवाने का आग्रह किया था।

जिसे क्लब ने सहर्ष स्वीकार कर 150 लीटर ठंडे पानी का वाटर कूलर उपलब्ध करा दिया। क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश वार्ष्णेय ने रिबन काटकर वाटर कूलर को बच्चों को समर्पित किया। उन्होंने बताया क्लब द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों की सुविधा के लिये सेवा के कार्य किए जाते रहे है उसी क्रम में क्लब के सदस्यों के सहयोग से वाटर कूलर इस आशय के साथ लगवाया गया है कि ठंडा पानी पीने से बच्चों गर्मी के मौसम में बच्चों को शीतलता मिलेगी। इस अवसर पर रो0 के के शर्मा, रो0 एमपी सिंह, रो0 प्रीति अग्रवाल, रो0 ऋषि अग्रवाल, रो0 संजय अग्रवाल, रो0 राहुल शर्मा, रो0 रंजीत सिंह ग्राम प्रधान ननुआ, ठा0 धर्मपाल सिंह, ठा0 जगदीश व स्कूल की प्रिन्सिपल उषा दीदी भी मौजूद रहे।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed