Spread the love
30 Views

Loading

दादरी, गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: ग्राम खटाना–धीरखेड़ा मार्ग पर गंगा नहर पर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ — ग्रामीण संपर्क और क्षेत्रीय विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खटाना और धीरखेड़ा को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित गंगा नहर माइनर ब्रांच पर अब जल्द ही एक नया पुल बनेगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।यह परियोजना दादरी-जारचा मार्ग (310/010) के किलोमीटर 0 से 5 तक के हिस्से में ऊपरी मार्ग शाखा खंड में प्रस्तावित है, जिसमें पुल निर्माण, अप्रोच रोड तथा सुरक्षात्मक संरचना शामिल है।परियोजना का विवरण: पुल  की लंबाई: 27 मीटर पुल की चौड़ाई: 9 मीटर कुल लागत: ₹377.86 लाख निर्माण तकनीक: पाइल फाउंडेशन: ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ने वाली यह परियोजना ग्रामीण जीवनशैली को सहज बनाएगी।

पुल के बनने से ग्रेटर नोएडा आने-जाने में सुविधा होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।सुरक्षा, स्थायित्व और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य किया जाएगा।यह विकास कार्य क्षेत्र की आर्थिक प्रगति और सामाजिक समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस परियोजना से क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। पुल के निर्माण से लाखों लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी और यह विकास की नई धारा लेकर आएगा।विधायक दादरी तेजपाल नागर निरंतर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और यही प्रतिबद्धता इस परियोजना में भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।दादरी विधायक  नागर ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिनके मार्गदर्शन व सहयोग से यह सपना साकार हो रहा है।हमारा प्रयास है कि हर गाँव, हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचे। जनता के सहयोग और आशीर्वाद से दादरी विधानसभा को विकास का मॉडल बनाना हमारा संकल्प है।साथ में गीता पंडित चेयरमैन, सुशील प्रधान खटाना,h k Sharm, प्रदीप लाला, विचित्र तोमर, संदीप शर्मा , राघवेन्द्र प्रताप, नरेश खटाना, प्रताप खटाना, देवेंद्र खटाना समस्त ग्राम और छेत्रवासी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *