दिल्ली/फेस वार्ता: People Welfare Foundation द्वारा चलाए जा रहे “घर-घर संविधान” अभियान के तहत आज राजधानी दिल्ली में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की चेयरमैन श्रीमती शालिनी कांगड़ा एवं श्री आज़ाद कांगड़ा ने नई दिल्ली के माननीय मजिस्ट्रेट श्री सन्नी के. सिंह को संविधान जागरूकता एवं समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।
गौरतलब है कि यह मुहिम समाजसेवी दीप चंदेलिया द्वारा ऑस्ट्रेलिया से आरंभ की गई थी, जिसका उद्देश्य भारत समेत विश्वभर में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना और नागरिकों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग बनाना है समारोह के दौरान बोलते हुए श्रीमती शालिनी कांगड़ा ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह है कि भारत का प्रत्येक नागरिक अपने संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों से भली-भांति परिचित हो। श्री सन्नी के. सिंह ने न केवल प्रशासनिक दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन किया है, बल्कि समाज में संवैधानिक मूल्यों को सशक्त करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
वहीं आज़ाद कांगड़ा ने कहा, “जब कोई अधिकारी संवैधानिक चेतना को समाज तक पहुँचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाता है, तो ऐसे व्यक्तित्व को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य बन जाता है। यह सम्मान उनके कार्यों के प्रति हमारी सराहना और समर्थन का प्रतीक है।”इस समारोह में कई सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य नागरिक, एवं संस्था से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संविधान को जन-जन तक पहुँचाना और समाज में जागरूकता फैलाना रहा।