शारदा विश्वविद्यालय ने विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस पर दंत चिकित्सा शिविर लगाया।
ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण : विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस पर नोएडा स्थित बालिका सुधार गृह में ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंस ने दंत चिकित्सा शिविर लगाया। इस दौरान बालिकाओं को दांतों में पीलापन नजर आना, प्लाक जमना, मुंह से बदबू आना, जीभ पर सफेदी दिखना, मसूड़ों का सूजना और दांतों की सड़न के बारे में बताया ।
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने बताया कि एक सूचनात्मक स्वास्थ्य शिक्षा सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं को मौखिक स्वच्छता बनाए रखने और सामान्य स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। यह पहल मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और सभी के लिए उज्जवल, स्वस्थ मुस्कान सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है। शिविर में मौखिक स्वच्छता किट और शैक्षिक पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ स्वाति शर्मा,डॉ फैसल ,डॉ भूमिका, इंटर्न्स रिया,साराक्षी, शगुफ्ता, सना, सांभवी, रितुप्रिया, प्रिया, केनी और प्रवी मौजद रही।