Spread the love
36 Views

Loading

आपकी माँग जायज हैं, इसे पूरा कराया जाएगा:जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह।

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता: “यीडा के सेक्टर 32 स्थित ग्राम चकवीरमपुर के नाराज़ किसानों से मिलने पहुंचे जेवर विधायक..बोले आप परेशान न हों, किसानों की सभी जायज़ मांगें कराई जाएंगी पूरी।”

25 मई 2025 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 32 स्थित ग्राम चकवीरमपुर के आक्रोशित किसानों से मिलने पहुंचे। उपरोक्त ग्राम में आयोजित किसानों की इस पंचायत में किसानों ने जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह से 7% आबादी के भूखंड, पुरानी बनी हुई आबादियों को छोड़े जाने और 64.70 अतिरिक्त प्रतिकार दिलवाए जाने का भी मुद्दा विधायक के समक्ष रखा।इस मौके पर जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विकास की धुरी सिर्फ किसान ही हैं। किसानों की जमीनों पर बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। इसलिए प्राधिकरण को किसानों के हितों को सुरक्षित रखने का काम भी करना होगा। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी किसानों को साथ लेकर इस प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम कर रहे हैं।किसानों ने एक स्वर में पंचायत में चेतावनी दी कि “अगर आगामी दिनों में किसानों की आबादी, विकसित भूखंड और अतिरिक्त प्रतिकर व अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे अपने परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे जेवर के विधायक  धीरेन्द्र सिंह ने किसानों को समझाया कि धरना प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है, आपकी माँग जायज हैं, इसे पूरा कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *