Spread the love
135 Views

Loading


ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा प्रज्ञान स्कूल, ग्रेटर नोएडा में प्लास्टिक कैरी बैग्स की उपयोगिता कम कर कपड़े के बैग्स का वितरण कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी।वार्ता करते हुए पास्ट प्रेसिडेंट रो0 सौरभ बंसल ने कहा रोटरी क्लब अपने सर्विस प्रोजेक्टों के माध्यम से दुनिया में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं।हम “स्वयं से ऊपर सेवा” में विश्वास करते हैं – और इसमें पर्यावरण के लिए हमारी ज़िम्मेदारी भी शामिल है।

हम सभी जानते हैं कि प्लास्टिक बैग का उपयोग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके है लेकिन यह प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा हैं।यह लंबे समय तक सड़ते नहीं हैं और समुद्र में यह बैग मछलियों के पेट में चले जाते हैं, जिनसे उनकी मौत हो जाती है। गौमाता द्वारा भी इन बैग्स को गलती से निगलने के कारण उन्हें तकलीफ़ का सामना करना पड़ता है।इन प्लास्टिक बैगों के माध्यम से जल व मृदा प्रदूषित हो रहे हैं।अतः प्लास्टिक बैग की उपयोगिता को कम करके हम सभी कपड़े के बैगों का इस्तेमाल करें तो हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित व स्वच्छ रख सकते हैं।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, क्लब सेक्रेटरी रो0 ऋषि अग्रवाल, रो0 मंजीत सिंह, रो0 एम पी सिंह, रो0 अमित राठी, रो0 संजय गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 योगेन्द्र कुमार, रो0 मनीष डावर व रो0 रणजीत सिंह उपस्थित रहे।