Spread the love
16 Views

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुधनगर ने सूरजपुर अंबेडकर भवन से बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आंबेडकर स्वाभिमान सम्मान मार्च निकला 

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान के खिलाफ सूरजपुर अंबेडकर भवन से बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आंबेडकर स्वाभिमान सम्मान मार्च करते हुए आक्रोशित प्रदर्शन किया व कमिश्नरेट कार्यालय प्रांगण में पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी को राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

आंबेडकर स्वाभिमान सम्मान मार्च में शामिल सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा की अंग्रेजों की मुखबारी करने वाले लोग जो देश के लोगों से वर्तमान में झूठे वादे करके सत्ता पर काबिज हुए हैं ऐसी ताक़तें हमारे देश के महापुरुषों के प्रति कैसी विकृत सोच रखती हैं यह संसद में हाल ही में दिए गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वक्तव्य में परिलक्षित होता है। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने भाजपा को धिक्कारते हुए कहा कि कभी देश को जवाहरलाल नेहरू की अप्रासंगिक और मिथ्या आलोचना करके भ्रमित करने का काम किया जाता है कभी बगैर इतिहास की समझ रखे सरदार पटेल, महात्मा गांधी और तमाम ऐसी शक्तियों को जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए न सिर्फ सालों साल जेल में बिताए बल्कि हिंदुस्तान का भविष्य कैसा होगा, कैसे कानून, कैसे संविधान से यह देश चलेगा इसकी व्यवस्था भी उन युगदृष्टा महानुभावों ने ही की थी जिसमें संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष संविधान निर्माता डॉo बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का नाम प्रमुखता से आता है हम केंद्र सरकार को और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यह कहना चाहते हैं देश की प्रगति और उन्नति का मार्गदर्शन और नेतृत्व हमारे देश का संविधान करता है और यदि संविधान बनाने वालों के प्रति आपके मन में दुर्भावना है तो यह देश और देश के करोड़ों देशवासी आपको कभी माफ नहीं करेंगे और वह दिन दूर नहीं जब आपका शासन समाप्त हो जाएगा। हमारी मांग है कि राष्ट्रपति महोदया केंद्रीय गृह मंत्री को बर्खास्त करके एक शुचिता की राजनीति और सार्थक संदेश देने की शुरुआत करने का काम करें ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों में आम आदमी का भरोसा और गहरा हो सके।जिला संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि संविधान हमारे देश में व्यक्ति को व्यक्ति से, समाज को समाज से जोड़ने का काम करता है जो काम विगत वर्ष भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी जी ने करने का काम किया है वही काम संविधान के माध्यम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भी किया था उनके खिलाफ की गई किसी भी अमर्यादित बात को हम कांग्रेस के कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्म सिंह वाल्मीकि ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री जो सरकार में नंबर दो की हैसियत रखते हैं उनके द्वारा संसद में दिया गया बयान उनकी छोटी सोच और दूरदर्शिता को दर्शाता है हम उसका वह विरोध करते हैं। आंबेडकर स्वाभिमान सम्मान मार्च के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष राधा रानी, किसान कांग्रेस जिला चेयरमैन गौतम अवाना, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला चेयरमैन महाराज सिंह नागर ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लम्बी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वाहन किया। आंबेडकर स्वाभिमान सम्मान मार्च में पूर्व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, राधा रानी, अजय पहलवान, धर्म सिंह बाल्मीकि, अशोक पंडित, धर्मेंद्र भाटी, निशा शर्मा, गौतम अवाना, मुकेश शर्मा, महाराज सिंह नागर, उर्मिला चौधरी, वसील अहमद, देवेश चौधरी, कल्पना सिंह, अवनीत बैसोया, संतराज नागर, सुबोध भट्ट, डॉ० रतनलाल, सचिन जीनवाल, कैलाश बंसल, नीरज शर्मा, सतीश शर्मा, धीरे सिंह, सचिन कुमार, सचिन भाटी, रोहित नागर, ओमकार सिंह राणा, साहिल कुमार, शिवम्, राजकुमार, महावीर, रामकिशन सिंह, प्रथम कुमार, बिजेंद्र सिंह, अंकुर, मनीष, विजय कुमार, हनी बेनीवाल, योगेश कुमार, पप्पू पाल, मनीष सिंह, सोनू वाल्मीकि, विनीत राठी, रघुराज सिंह, रमेश वाल्मीकि, नदीम प्रधान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed