4 Views
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर वार्षिक चुनाव 2024-20251 सचिव बने अजीत नागर
ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता:- जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव में नतीजो अध्यक्ष पद का परिणाम आना बाकी है इस चुनाव में सचिव पद पर अजीत नागर की जीत हुई है आपको अवगत हो कि अजीत नगर पहले भी सचिव पद का चुनाव लड़ चुके हैं
अजीत नागर को 1208, शोभराम चंदीला 764 व विपिन भाटी को 353 मत मिले