फेस वार्ता:
नोएडा – एमिटी विश्वविद्यालय में संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे 24 वें अंतरसंस्थान एमिटी खेल प्रतियोगिता संगठन 2023 के अंर्तगत आज संस्थापक दिवस से एक दिन पूर्व आज समापन सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन एच ब्लाक, एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डा असीम चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। विदित हो कि 14 सितंबर से प्रारंभ हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों और टीमों को कल 26 अक्टूबर को संस्थापक दिवस और एमिटी अंतरसंस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन 2023 के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।आज के इस समापन सांस्कृति कार्यक्रम मे एमिटी विश्वविद्यालय राजस्थान, एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा, एमिटी विश्वविद्यालय लखनउ कैंपस, एमिटी विश्वविद्यालय मुबंई, एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, एमिटी विश्वविद्यालय पटना, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल बैंगलोर, एमिटी विश्वविद्यालय ताशकंद, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल इंदौर, एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल कोच्ची और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश आदि के छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुती दी गई।एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान ने कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय में नियमित तौर पर आयोजित सांस्कृतिक, खेल और सह शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों में समूह कार्य, कार्य के प्रति लगन आदि गुणों को विकसित करते है। संास्कृतिक और खेल प्रतियोगितायें छात्रों में उत्साह का संचार करती है और एकरस दिनचर्या में मधुरता उत्पन्न करती है।इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षण के साथ खेल व संगीत भी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुती ने साबित कर दिया है कि एमिटी के छात्र हर क्षेत्र में अग्रणी है। कार्यक्रम में एमिटी हयुमिनिटी फाउंडेशन की चेयरपरसन श्रीमती पूजा चौहान, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के चेयरमैन श्री अजीत चौहान, एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष श्री अभय चौहान, एमिटी कैपिटल वेंचर के सिनियर वाइस प्रेसीडेंट श्री अमोल चौहान, एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह, एमिटी अंतरसंस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन 2023 के चेयरपरसन डा एस के श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। जानकारी अनिल दुबे ने दी