नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण: थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नोएडा व दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल आदि स्नैच करने वाले दो अभियुक्त 1.रितेश उर्फ दांत पुत्र बलराम सिंह 2.अभिषेक उर्फ कालू पुत्र महेश यादव को एफएनजी सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से स्नैच किये हुए तीन मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।अभियुक्तों का विवरणः1.रितेश उर्फ दांत पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम नीरपुर जनपद समस्तीपुर बिहार वर्तमान पता ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष।,2.अभिषेक उर्फ कालू पुत्र महेश यादव निवासी ग्राम सोरखा, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग का विवरणःमु0अ0सं0 154/2025 धारा 317(5) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर।अपराधिक इतिहास का विवरणः अभियुक्त अभिषेक1.मु0अ0सं0-0283/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर। 2.मु0अ0सं0-0483/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर। 3.मु0अ0सं0-0279/2022 धारा 392/411 भादवि थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर। 4.मु0अ0सं0-0219/2020 धारा 188, 380, 411, 457 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर, 5.मु0अ0सं0-0414/2022 धारा 379/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर। 6.मु0अ0सं0-0420/2019 धारा भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर, 7.मु0अ0सं0-0314/2024 धारा 304(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर, 8.मु0अ0सं0-0161/2024 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर-126, गौतमबुद्धनगर। 9.मु0अ0सं0-0282/2022 धारा 411/414/482 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर, 10.मु0अ0सं0 154/2025 धारा 317(5) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर, बरामदगी का विवरणः1-स्नैच किये हुए तीन मोबाइल फोन, 2-चोरी की मोटरसाइकिल रजि नं0 यूपी 14 ई.एस 6415, 3-एक अवैध तमंचा