नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: दिनांक 18/19.03.2025 को थाना सेक्टर 142 पुलिस जैन पार्क के पास चैकिंग कर रही थी तभी सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख उक्त व्यक्ति पुलिस पर फायर करते हुये वापस भागने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में उक्त व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान पवन कुमार पुत्र रामरतन उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम छपरौली सैक्टर 165 थाना एक्सप्रेसवे के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, दो चोरी के मोबाईल बरामद। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध करने का तरीका :अभियुक्त घरो व दुकानों मे चोरी व मादक पदार्थ बेचने का अपराध करता है तथा अभियुक्त द्वारा दिनांक 15.03.25 को मेट्रो सेक्टर 143 के सामने स्क्रैब की दुकान के अन्दर से रात्रि मे 02 मोबाईल फोन चोरी किये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 142 पर अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त का विवरणः
पवन कुमार पुत्र रामरतन उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम छपरौली सैक्टर 165 थाना एक्सप्रेसवे सैन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर हाल पता लम्बरदार की बिल्डिंग के बराबर मे किराये का मकान कच्ची कालोनी छिजारसी सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।बरामदगी का विवरण: 1. 02 मोबाईल (01 ओप्पो व 01 सैमसंग कम्पनी) , 2. 01 तमंचा 315 बोर
3. 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस,
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरणः1. मु0अ0सं0 498/2016 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सैक्टर 39, गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 719/2015 धारा 379 भादवि, थाना सैक्टर 39, गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0सं0 721/2015 धारा 380 भादवि, थाना सैक्टर 39, गौतमबुद्धनगर
4. मु0अ0सं0 830/2015 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सैक्टर 39, गौतमबुद्धनगर
5. मु0अ0सं0 720/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सैक्टर 49, गौतमबुद्धनगर
6. मु0अ0सं0 279/2017 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर
7. मु0अ0सं0 751/2019 धारा 380/411 भादवि, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर
8. मु0अ0सं0 925/2020 धारा 380/411 भादवि, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर
9. मु0अ0सं0 927/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर
10. मु0अ0सं0 43/2025 धारा 305(।)/317(2) बीएनएस थाना सेक्टर 142 कमि0 गौतमबुद्धनगर