जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद के 13 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को गांधी जी की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं 10 क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को पोषण पोटली की वितरित
गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता भारतभूषण: जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान विश्व क्षय रोग दिवस पर पूर्ण होने पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का जिला अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में 13 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, ग्राम पंचायत छायसा, ऊंचा अमीरपुर, जैतवारपुर, नगला नैनसुख, बांजरपुर, राजपुर कलान, शाहपुर खुर्द, चचूड़ा, चुहरपुर बांगड़, दलेलपुर, लोदाना, मरहरा एवं नेवला गोपालगढ़ को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। नियमित दवाई एवं पोषण से इसका इलाज संभव है। टीबी लक्षण दिखने पर मरीज को सही इलाज सही समय पर कराने के लिए अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करानी होती है एवं नियमित दवाइयों और पोषण का ध्यान रखना होता है। क्षय रोग के मरीजों को चिन्हित करना एवं उन्हें नियमित दवाई उपलब्ध कराना एवं पोषण के संबंध में जागरूक करने में आप सभी का सराहनीय योगदान है। मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल ने बताया कि टीबी मरीज को अपनी दवा समय से, नियमित एवं पूर्ण समय तक खानी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीबी की सभी जांच व इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में बिल्कुल निःशुल्क है। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर 13 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को गांधी जी की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं रहम फाऊंडेशन गाजियाबाद, रेड क्रॉस सोसाइटी, डॉक्टर फॉर यू एनजीओ को ज्यादा संख्या में क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेने, पोषण पोटली प्रदान करने पर व 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। मुख्य विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा गोद लिए क्षय रोग से ग्रसित 10 मरीजों को पोषण पोटली भी वितरित की गई। आयोजित बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आरपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र यादव, रहम फाऊंडेशन गाजियाबाद डॉ धीरज भार्गव, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव डॉक्टर संजय त्रिपाठी, डॉक्टर्स फॉर यू एनजीओ प्रेसिडेंट डॉ रजत एवं संबंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।