फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
रक्त किसी फ़ैक्टरी में नहीं बनता है:क्लब अध्यक्ष शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर नोएडा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, ग्रेटर नोएडा में किया गया। जिसमें महत्वपूर्ण 49 यूनिट एकत्रित हुई।
क्लब अध्यक्ष शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि मानव रक्त किसी फ़ैक्टरी में नहीं बनता है अतः यह अमूल्य है। एक यूनिट ब्लड देने मे आपका कोई ख़र्चा नहीं होता लेकिन आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिये वरदान बन सकता है।आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की ज़िंदगी बचा सकता है। कहते है कि-दीजिए मौक़ा अपने खून को किसी की रगो में बहने का यही लाजवाब तरीक़ा है कई जिस्मों में ज़िन्दा रहने का तो आइये और रक्तदान कीजिए क्लब से क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, क्लब सेक्रेटरी रो0 ऋषि के अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष रो0 निखिल गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 एम पी सिंह, रो0 रणजीत सिंह, रो0 मनीष डावर व डॉ मेघा जैन उपस्थित रहे।