Spread the love
21 Views

Loading

थाना फेस-3  20,000 रूपये का इनामी गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद।

नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण : थाना फेस-3 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 20,000 रूपये का इनामी गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त फन्नू उर्फ अजमेर अली पुत्र मुस्ताख अली को सेक्टर-65 ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तंमचा मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा महोदय द्वारा 20,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

अपराध करने का तरीकाः अभियुक्त द्वारा अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर चार पहियां वाहनों की चोरी करना व अपने निजी स्वार्थ के लिए अवैध सम्पत्ति अर्जित करने जैसे गम्भीर अपराध कारित करना। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-3 पर मु0अ0सं0-242/24 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था।अभियुक्त का विवरणःफन्नू उर्फ अजमेर अली पुत्र मुस्ताख अली निवासी कुरसैना, थाना जसवन्त नगर, जनपद इटावा उम्र 34 वर्ष। अपराधिक इतिहास का विवरणः1.मु0अ0सं0 148/2025 धारा 3/25 आ0 एक्ट थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।  2.मु0अ0सं0 18/24 धारा 379/411 भादवि थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।3.मु0अ0सं0 31/24 धारा307/411/420/482/34 भादवि व 3/25/27 आमर्स एक्ट व 4/25 आमर्स एक्ट थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर। 4.मु0अ0सं0 242/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर। 5.मु0अ0सं0 42/20 धारा 3/25 ए एक्ट थाना जसवन्त नगर, इटावा। बरामदगी का विवरणःएक अवैध तंमचा मय दो जिन्दा कारतूस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *