Spread the love
10 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

स्वर्गीय श्री लाला बाबूराम जिंदल और चौधरी धर्मवीर नागर तथा डॉक्टर ईश्वर देवघर के नेतृत्व में आसित्व में आई श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर (रजिस्टर्ड) ने निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी स्वर्गीय श्री चंद भाटी के मार्गदर्शन पर चलते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भव्य रूप से लीला का आयोजन किया

रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रामलीला का मंचन रामलीला कमेटी सूरजपुर के प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्यों की लगन और दिन-रात की मेहनत के साथ ही संपन्न हो सका है: चौधरी सतबीर भाटी श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर अध्यक्ष

ग्रेटर नोएडा:- श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वाधान में चल रही लीला मंचन के अंतिम दिन 13 अक्टूबर-2024 को श्री राम के राज्य अभिषेक के साथ ही लीला का मंचन संपन्न हो गया। स्वर्गीय श्री लाला बाबूराम जिंदल और चौधरी धर्मवीर नागर तथा डॉक्टर ईश्वर देवघर के नेतृत्व में आसित्व में आई श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर (रजिस्टर्ड) ने वर्तमान अध्यक्ष चौधरी स्वर्गीय श्री चंद भाटी के मार्गदर्शन पर चलते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भव्य रूप से लीला का आयोजन किय आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के निवर्तमान अध्यक्ष् श्री चंद भाटी के अनुज चौधरी सतवीर भाटी के नेतृत्व मे बार भव्य श्री रामलीला का मंचन विशेष रूप से किया गया।

श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष चौधरी सतबीर भाटी ने रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्यगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रामलीला का मंचन रामलीला कमेटी सूरजपुर के प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्यगण की लगन और दिन-रात की मेहनत के साथ ही संपन्न हो सका है।

इसलिए रामलीला कमेटी प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य की कृतज्ञ है और बार-बार धन्यवाद ज्ञापित करती है। उन्होंने रामलीला मंचन देखने के लिए भक्तजनों कभी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कल के मंचन की पहली शक्ति दर्शन अथवा भक्त जन ही होते हैं। इसलिए श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर दशहरा मेले में आए दर्शन को अथवा भक्त जनों का भी बारंबार आभार व्यक्त करते हुए स्वागत करती है। भविष्य में भी श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर भगवान श्री राम की लीला के मंचन को भव्य रूप देने का प्रयास करेगी। इस मौके पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में उपस्थित, रामलीला मंचन अथवा दशहरा मेले को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस, ग्रेटर नोएडा स्वास्थ्य विभाग, श्रीजी कला मंच के कलाकारों, ध्वनि व प्रकाश संचालकों, पत्रकारों का भी माल्यार्पण और पटका तथा स्वागत किया।श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के महामंत्री एडवोकेट सतपाल शर्मा ने बताया कि भाग्यश्री रामलीला मंचन के अंतिम दिन भगवान श्री राम का राज्याभिषेक तक की लीला का मंचन किया गया। लीला के खास दृश्यों में श्री राम भरत मिलाप, राजतिलक और फिर भव्य नित्य वाटिका, राधा रास बिहारी, ब्रज की फूलों की होली काम मंचन करते हुए श्री रामलीला संपूर्ण हुई। इस मौके पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष चौधरी सतवीर भाटी, महामंत्री एडवोकेट सतपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, महाप्रबंधक लक्ष्मण सिंघल, प्रबंधक ओमवीर बैसला, संरक्षक डॉक्टर धनीराम देवधर, जयदेव शर्मा, धर्मपाल प्रधान, वीरपाल भगत जी मूलचंद प्रधान, चौधरी विजयपाल भाटी, टेकचंद प्रधान, लाल सुरेंद्र सिंघल, लाल नरेश गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा, भोपाल ठेकेदार, डॉक्टर धर्मेंद्र देवधर, सुभाष गुप्ता वाला, रामावतार गर्ग और अनिल भाटी, सुभाष शर्मा, रघुवीर जेसीबी वाले, लाल निखिल गर्ग, अनिल भाटी, विनोद सिकन्द्राबादी, रुपेश शिवकिशोर, एडवोकेट दिनेश शर्मा, अवनेन्द्र यादव, चौधरी, अभिनेंद्र यादव विनोद पंडित तेल वाले, आचार्यराजेश ठेकेदार, भगत सिंह आर्य, जयपाल सिंह, अमित कुमार,ठाकुर ओमपाल सिंह, सचिन जिंदल, पवन जिंदल, लाला महेश सिंघल, सुभाष शर्मा (किट्टी), नितिन शर्मा, एडवोकेट अनिल कुमार, पंडित कर्मवीर आर्य, मोहित शर्मा, पवन वाष्णेय, सचिनके डी गुर्जर, अवनीश सक्सेना उर्फ सोनू भैया, हरीश नागर, जिंदल, मयंक ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, अशोक शर्मा, विनोद कुमार,मानक चंद शर्मा, प्रेमवीर शर्मा नवीन देवधर, रविंद्र चौधरी, परमजीत भाटी, अमन त्यागी,आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *