Spread the love
141 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों की समस्याओ को लेकर सोसायटी के मार्केटिंग आफिस गेट पर पैरामाउंट बिल्डर के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा धरने की अध्यक्षता संगठन के बाबा रगींलाल ने की और संचालक संगठन के यूथ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी ने किया धरने की अगुवाई कर रहे सोसायटी निवासी रामकुमार नागर ने बताया कि पैरामाउंट बिल्डर ने सोसायटी के अन्दर उस जमीन पर अवैध निर्माण कर लिए जिस जमीन पर निवासियों के लिए पार्क, झील, बच्चों के खेल-कूद का मैदान और गेट से पैदल आने जाने के रास्ते थे बिल्डर मेंटेनेंस के नाम पर हर माह लगभग एक करोड रूपए निवासियों से ले रहा है और मेंटेनेंस कुछ नही किया जाता सोसायटी निवासियों  का कहना है

कि अपने जीवन भर की खुन पसीने की कमाई फ्लैट, विला खरीदने में लगा दी लेकिन आज तक उनकी रजिस्ट्री तक नही की गई बिल्डर की तानाशाही इस कदर बढ गई है कि शिकायत करने पर बिल्डर व उसके गुर्गों द्वारा निवासियों को डराया धमकाया जाता है बिल्डर की हरकतें इतनी बढ गई है कि धरने स्थल पर पुलिस प्रशासन के मौजूद रहते हुए भी धरने स्थल की बिजली सप्लाई बन्द कर दी गई जिससे संगठन के कार्यकर्ता और सोसायटी निवासी आक्रोशित हो गए और मेंटेनेंस आफिस की तालाबंदी की घोषणा कर दी आनन फानन मै पुलिस-प्रशासन ने बिल्डर से बात की तब बिजली सप्लाई दी। पुलिस-प्रशासन के कहने के बावजूद भी बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नही आया बार बार बिजली सप्लाई बन्द करता रहा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने सूरजपुर एसएचओ से बात की एस एच ओ ने बिल्डर को आडे हाथों लिया तब जाकर बिजली सप्लाई सुचारु रुप से चली भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि हम शान्तिपूर्ण तरीके से निवासियों की समस्याओ का हल कराना चहाते थे लेकिन पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए और हरकतों के कारण 30 अगस्त को महापंचायत का ऐलान करना पडा और महापंचायत में बिल्डर के खिलाफ बडा निर्णय लिया जायेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि हमने अपने नजदीकी राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली,हरियाणा उत्तराखंड, के कार्यकर्ताओ को महापंचायत की तैयारी के लिए सूचित कर दिया है संगठन के कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी में लग गये है और सहयोगी किसान संगठनों से सम्पर्क बातचीत हो गई है सभी भारी संख्या में महापंचायत में पहुंच रहे है।

धरना स्थल पर युवा प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भडाना, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र खारी, प्रदेश महासचिव एडवोकेट सतेन्दर खारी,पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी. जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर रामबीर भाटी,दादरी तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, भगवंत सिंह, राहुल भाटी, केपी सिंह, कैप्टन धर्मपाल बैंसला, सतपाल राणा अवधेश शर्मा, गौरव ठाकुर, एन बी जोशी, महीपाल सिंह, विरेन्द्र सिंह, दीपक नागर, धनपाल, सागर, व सोसायटी की महिलाऐं व बच्चे आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे

Loading