गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता भारत भूषण: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायधीश, गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशन में विगत दिवस अपर जिला जज, गौतमबुद्धनगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सैन्ट हुड पब्लिक स्कूल दादरी ग्रेटर नोएडा में छात्र व छात्राओं के मध्य किया गया।
शिविर में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में छात्र व छात्राओं को पॉश एक्ट तथा शिक्षा का अधिकार, गुड टच बेड टच, भारत के संविधान में दिए गए अधिकार एवं कर्तव्यों के संबंध मे जानकारी उपलब्ध कराई गई है तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाएं तथा उत्तर प्रदेश पीडित क्षतिपूर्ति योजना एवं मीडिएशन तथा प्री-लिटीगेशन स्तर पर विवादो का निस्तारण आदि के संबंध मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। शिविर में अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या आशा एवं अन्य गणमान्य, स्कूल की अध्यापिकाओं सहित अधिक सख्या मे छात्राएं उपस्थित रही।