फेस वार्ता। बी पी सूर्यवंशी
ग्रेटर नोएडा:- किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा का ग्रेटर नोएडा के स्वर्णनगरी साइड ४ मे स्थित माल पर धरने के दूसरे दिन जिसकी अध्यक्षता विनय तालान एवं संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा की मॉल पर धरने के दूसरे दिन सुबह ११ बजे से ही किसान धरना स्थल पर इकट्ठा होने शुरू
हुए भारी बारिश मे भी आज काफ़ी किसान धरने पर उपस्थित रहे पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता मे क़रीब 3 बजे बिजली पानी की सप्लाई को बहाल किया गया और दुकानों में मीटर लगाए गए सभी तथ्यों पर सहमति बनी क़रीब साढ़े 7 बजे धरना स्थल पर एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार एसीपी प्रथम बीटा-२ थानाध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज ऐछर पुलिस फ़ोर्स के साथ धरना स्थल पर पहुँचे और किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन लिया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने कहा कि संगठन ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया है कि अगर मॉल की तरफ़ से भविष्य में दुकान संचालित कर रहे किसान के साथ कोई समस्या पैदा की गई तो संगठन अनिश्चित काल के लिए मॉल की तालाबंदी करेगा जिसकी ज़िम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों के साथ कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी इन सभी बातों से सहमत होकर संगठन ने धरना समाप्त कर दिया है इस मौक़े पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान प्रताप नागर ब्रजेश भाटी कृष्ण नागर नरेंद्र भाटी लोकेश भाटी संजय कसाना हरेंद्र नागर पूनम भाटी विधू गोस्वामी विनोद कसाना प्रवीण भाटी शुभम चेची जीतूँ गुर्जर सोनू नागर सीपी सोलकी विपिन कसाना उमेश राणा बिपिन नागर सुनील भाटी भारत नागर मोहित भाटी प्रदीप भाटी जगत बीडीसी अनुज नागर संजीत भाटी अमित भाटी विकेश यादव अरूण सिंह लमबू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।