Spread the love
38 Views

Loading

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशान्त कुमार (मुख्य अतिथि) द्वारा यामाहा मोटर प्रा0लि0 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नवनिर्मित पिंक बूथों, पुलिस चौकी, वीडियों-वॉल एवं बहुउद्देश्यीय भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डा. महेश शर्मा  सांसद, गौतमबुद्धनगर, तेजपाल नगर  विधायक, दादरी और धीरेन्द्र सिंह  विधायक, जेवर व रवि कुमार एन0जी0 (सीईओ ग्रेटर नोएडा), लोकेश एम0जी0(सीईओ नोएडा), मनीष कुमार वर्मा (जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर), यामाहा मोटर ग्रुप के कॉर्पोरेट निदेशक Shri Nagashima Atsushi San, सम्माननीय प्रतिनिधिगण व अन्य गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री प्रशान्त कुमार(मुख्य अतिथि) द्वारा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण व नवाचार की दिशा में लोक सहयोग से नवनिर्मित पिंक बूथों, पुलिस चौकी, वीडियों-वॉल एवं बहुउददेशीय भवन का लोकार्पण किया गया। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108, नोएडा आगमन पर पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दी गयी। इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक, महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।*

नवाचार एवं सुरक्षा को बढ़ावाः-कार्यक्रम में दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में स्थापित पिंक बूथों, यातायात जागरूकता, वीडियों वॉल व सीएसआर स्कीम के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को विभिन्न संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों/कार्यों से संबंधित वीडियों को प्रसारित किया गया। जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों के द्वारा सराहना की गयी।

इसके पश्चात डा. महेश शर्मा सांसद, गौतमबुद्धनगर  तेजपाल नगर, विधायक दादरी, धीरेन्द्र सिंह माननीय विधायक, जेवर द्वारा अपने उद्बोधन में पुलिस में हो रहे नवाचार और सुरक्षा के क्षेत्र में उठाए जा रहे प्रभावी कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में आधुनिक तकनीक और स्मार्ट पुलिसिंग से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक बूथों का लोकार्पणः-पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में महिलाओं की सुरक्षा हेतु समर्पित लोक सहयोग से नवनिर्मित 11 पिंक बूथों (1-सेक्टर-104 मार्किट, 2-सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास 3-सेक्टर-59 मैट्रो स्टेशन के पास, 4-इलेक्ट्रॉनिक मैट्रो स्टेशन के पास 5-गौर सिटी मॉल 6-घंटा गोल चक्कर, 7-एनपीएक्स 8-मीहिर भोज कॉलेज के सामने 9-गलगोटिया कॉलेज के पास 10-देवला 11-आर0आर0 साइट) का लोकार्पण किया गया जिसके संबंध में श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, महोदय द्वारा बताया गया कि नोएडा एक हाईटेक सिटी है, जहां महिलाएं देर रात तक कार्यरत रहती हैं। ऐसे में पिंक बूथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। महिलाएं बिना संकोच पिंक बूथ पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं और तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

वीडियों वॉलः अपराध नियंत्रण में अहम कदमः-

पुलिस महानिदेशक, द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर त्वरित नियंत्रण व संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी व समन्वित पुलिस कार्रवाई, डेटा व सूचना का तत्काल प्रसार व स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यामाहा ग्रुप के सहयोग से 26 थानों में वीडियों वॉल व्यवस्था का लोकार्पण किया गया। इस अत्याधुनिक प्रणाली से पुलिस को डिजिटल साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी, जिससे अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अभियोजन संभव होगा।

अत्याधुनिक भवनों का लोकार्पणः-तदोपंरात पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस मनोबल और कल्याण की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में नवनिर्मित अत्याधुनिक भवन का लोकार्पण किया गया।

पुलिसकर्मियों का सम्मानः- कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हे पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिनका विवरण निम्नवत् है-डीसीपी मुख्यालय/प्रोटोकॉल रवि शंकर निम,डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, प्रभारी डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, प्रभारी डीसीपी साइबर श्रीमती प्रीति यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 2 विंध्याचल तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना बिसरख मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना दादरी अरविन्द कुमार सिंह, थाना प्रभारी 113 कृष्ण गोपाल शर्मा ,थाना प्रभारी नॉलेज पार्क श्री विपिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा राधा रमण सिंह, उ0नि0 अभ्येन्द्र सिंह थाना फेस 1, आरक्षी यातायात जसवीर सिंह, आरक्षी आदित्य कुमार थाना सूरजपुर, आरक्षी प्रदीप कुमार डायल 112, म0आरक्षी सीमा डायल 112, आरक्षी सचिन कुमार डायल -112, मु0आ0म0 प्रियंका अरोरा, फायरमैन आकाश तोमर थाना फेस 2, आरक्षी मनीष कुमार थाना फेस 1, आरक्षी पुष्पेन्द्र थाना फेस 1, मु0आ0 दिवाकर गौड डॉग हैंडलर जीनर, मु0आ0 जितेन्द्र मलिक डॉग हैंडलर जीनर, मु0आ0 वीरेन्द्र मलिक डॉग हैंडलर जीनर। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में बताया कि यह अवसर महज पुलिस infrastructure के लोकार्पण का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में बदलते सुरक्षा दृष्टिकोण और कम्यूनिटी पुलिसिंग के नये युग की झलक है।हम सब गौरवान्वित हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के परिकल्पित स्मार्ट पुलिस

(Strict & Sensitive, Modern & Mobile, Alert & Accountable, Reliable & Responsive) के विज़न को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस साकार करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। उत्तर प्रदेश जैसे विशाल और गतिशील राज्य में कमिश्नरेट प्रणाली की स्थापना लंबे समय से लंबित थी, लेकिन यह सुधार स्वतंत्रता के बाद पहली बार मुख्यमंत्री की राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक दूरदृष्टि और साहसिक निर्णय क्षमता के कारण ही संभव हो पाया। आज लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज, कानपुर जैसे नगरों में लागू कमिश्नरेट प्रणाली ने उत्तर प्रदेश में सक्रिय, उत्तरदायी और पारदर्शी पुलिसिंग के नए मानक स्थापित किए हैं। इससे अपराध नियंत्रण में सफलता के साथ ही जनता का पुलिस पर विश्वास सशक्त हुआ है। इस परिवर्तन में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने अग्रणी भूमिका निभाई है व पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूँ, जिन्होंने नोएडा पुलिस को न केवल उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया, बल्कि महिला सशक्तिकरण के नए प्रतिमान भी स्थापित किए। उनकी उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्ति मिशन शक्ति अभियान की मूल भावना को साकार करती है। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के प्रारंभिक वाहक के रूप में महिला सशक्तिकरण को राज्य की सुरक्षा नीति का अभिन्न हिस्सा बनाया। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में कई मोर्चों पर उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित की हैं, चाहे वह गैंगस्टर एवं माफिया नेटवर्क पर कठोर कार्रवाई हो, साइबर अपराध के विरुद्ध विशेष अभियान, ड्रग्स और अवैध शराब के खिलाफ निर्णायक कदम, अवैध कॉल सेंटरों का पर्दाफाश, या फिर वैश्विक आयोजनों की उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था। इसके साथ-साथ महिला सुरक्षा हेतु पिंक बूथ्स की स्थापना, थानों में वीडियो वॉल्स की शुरुआत, त्वरित रिस्पॉन्स के लिए मॉडर्न वाहनों का समावेश, और जेवर एयरपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भागीदारी ने नोएडा पुलिस को पूरे राज्य में एक मॉडल फोर्स के रूप में स्थापित किया है। यह कार्यक्रम, जिसमें यामाहा ग्रुप ने अपने सीएसआर के तहत पुलिस बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में सहयोग दिया है, यह एक आदर्श साझेदारी का उदाहरण है। मैं याकोहामा समूह का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा मंच से अन्य कॉर्पाेरेट समूहों, औद्योगिक संस्थानों और स्टार्टअप्स से भी आह्वान किया कि वे आगे आएँ और पुलिसिंग को सहयोग देकर राज्य की सुरक्षा एवं सुशासन में भागीदार बनें। पुलिसिंग अब सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, यह समाज और उद्योग दोनों की साझा जिम्मेदारी बन चुकी है। सम्बोधन के अंत में गौतमबुद्ध नगर पुलिस के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विशेष रूप से पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए हार्दिक बधाई दी। उत्तर प्रदेश पुलिस आज एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है- जहाँ संवेदनशीलता के साथ सख़्ती है, तकनीक के साथ मानवीय दृष्टिकोण है, और परंपरा के साथ नवाचार है व बताया कि हम सभी को मिलकर एक ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना है जो सुरक्षित हो, सशक्त हो और समाज के हर वर्ग को सुरक्षा का भरोसा दे। आठ वर्षों में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लूट के मामलों में 94.33 प्रतिशत की कमी, घर में सेंधमारी के मामलों में 71.43 प्रतिशत कमी व वाहन चोरी के मामलों में 50.11 प्रतिशत कमी, हत्या के मामलों में 36.56 प्रतिशत कमी व बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में 71.43 प्रतिशत की कमी आयी है। नोएडा में विगत वर्षों में कई प्रतिष्टित ग्लोबल इवेंटस का सफल आयोजन किया गया है। जिसमे:-• MotoGP Bharat (2023) – दुनिया का प्रतिष्ठित बाइक रेसिंग इवेंट

• Run for G20 – G20 शिखर सम्मेलन के तहत आयोजित मैराथन

• UP International Trade Show – व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने वाला प्रमुख आयोजन

• Semicon India 2023 – अर्धचालक और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग का वैश्विक सम्मेलन

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विगत वर्षों में पुलिस बजट में भारी वृद्धि की गयी है जहा 2017 में 255 करोड रूपये थे वर्ष 2024 में 156.86 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 655 करोड़ रूपये की वृद्धि की गयी है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2017 से अब तक 170 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ (बैरक(आवास सुविधा), विवेचना कक्ष (अनुसंधान एवं जांच इकाई), महिला हॉस्टेल, मल्टी-पर्पज हॉल) स्वीकृत किए गए है। व वर्ष 2017 से अब तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 304 दोपहिया वाहन (टू-व्हीलर्स), 139 चार पहिया वाहन (फोर-व्हीलर्स) जिनका कुल मूल्य: 15.3 करोड़ प्राप्त हुए है। अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयपोर्ट के प्रथम चरण में भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास के अंतर्गत ग्रामीण विस्थापन कर विस्थापित गाँवों को कस्बा जेवर में “आरआर साइट कॉलोनी” के नाम से स्थापित किया गया तथा जिसमें रोजगार सृजन करते हुए नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 15,000 कर्मचारियों का सत्यापन किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल को पूर्ण कराया गया है। साथ ही द्वितीय चरण में सहमति निर्माण करते हुए यीडा अधिकारियों के साथ मिलकर गाँव-गाँव जाकर किसानों, सम्मानित व्यक्तियों और प्रशासन के साथ समन्वय बैठकें की गईं। जिसमें 70% किसानों की सहमति प्राप्त करने में पुलिस ने सहयोग प्रदान किया तथा द्वितीय फेज के अंतिम चरण में पुनर्वास एवं सुरक्षा के अंतर्गत आरआर साइट कॉलोनी में स्थापित गाँवों की सुरक्षा हेतु पिंक बूथ का निर्माण किया गया है।कार्यक्रम के पश्चात में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री प्रशान्त कुमार, डा. महेश शर्मा (माननीय सांसद, गौतमबुद्धनगर), तेजपाल नगर ( विधायक, दादरी) और धीरेन्द्र सिंह ( विधायक, जेवर) व रवि कुमार एन0जी0 (सीईओ ग्रेटर नोएडा), लोकेश एम0जी0(सीईओ नोएडा), श्री मनीष कुमार वर्मा (जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर), यामाहा मोटर ग्रुप के कॉर्पाेरेट निदेशक Shri Nagashima Atsushi San को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

पुलिस महानिदेशक द्वारा कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सलामी गार्द-5100 रूपये नकद, पुलिस बैंड-5100 रूपये नकद एवं डॉग स्क्वायड टीम में डॉग जीनर के हैण्डलर मु0आ0 दिवाकर गौड, डॉग मैक के हैण्डलर मु0आ0 जितेन्द्र मलिक, डॉग स्वीटी के हैण्डलर मु0आ0 वीरेन्द्र मलिक को तीनों डॉग के उत्कृष्ट प्रदर्शन/डॉग हैण्डलिंग के कारण 5100-5100 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने इन इकाइयों की अनुशासन, दक्षता और समर्पण की सराहना की तथा उनके निरंतर उत्कृष्ट कार्यों के प्रति प्रोत्साहन व्यक्त किया।पुलिस महानिदेशक द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान नन्हें परिंदे संस्था से आए बच्चों से आत्मीय भेंट की गई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्हें उपहार भी प्रदान किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस महानिदेशक महोदय ने समाज में ऐसे संस्थानों की भूमिका की सराहना की और समाज के सभी वर्गों को जरूरतमंद बच्चों के कल्याण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था .शिवहरि मीना, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, डीसीपी यमुना प्रसाद, डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती सुनिति, डीसीपी मुख्यालय रवि शंकर निम, प्रभारी डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, प्रभारी डीसीपी साइबर श्रीमती प्रीति यादव व एडीसीपी/सहायक पुलिस आयुक्त एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *