Spread the love
530 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग व फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन के परिसर में गुरुवार को किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को साइबर सेफ बनाना है। वहीं इस कार्यक्रम को इनक्यूबेटर पार्टनर के रूप में आईआईएमटी लैडर बिजनेस फाउंडेशन द्वारा भी समर्थन दिया जा रहा है। पूर्व आईपीएस और सीओई-डीएफआईआर के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि डिजिटल फोरेंसिक कौशल और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हम ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्टिफिकेट कोर्स चलाएंगे।

जिससे प्रतिभागियों को साइबर अपराध जांच, नेटवर्क फोरेंसिक, मैलवेयर फोरेंसिक, क्लाउड फोरेंसिक और अन्य क्षेत्रों में निपुण किया जाएगा। यह पाठ्यक्रम कानून प्रवर्तन एजेंसियों, कॉर्पोरेट पेशेवरों और छात्रों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।