Spread the love
99 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:

राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कलाकारों के द्वारा सर्वश्रेष्ठ रामलीला का मंचन की तैयारी को लेकर चर्चा

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की एक बैठक bita ii मंदिर ठाकुरद्वारा में मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशील महाराज की अध्यक्षता में की गई सबसे पहले गुरु पूर्णिमा के अवसर गुरु का सम्मान किया गया और संस्था के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया विशाल दशहरा महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई दशहरा महोत्सव 3/10/2024 अक्टूबर से लेकर 12 /10/2024 अक्टूबर को विशाल दशहरा महोत्सव का आयोजन

ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान अछेर पाईं सेक्टर में पुरी भव्यता के साथ में राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कलाकारों के द्वारा सर्वश्रेष्ठ रामलीला का मंचन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई इस मौके पर संस्था के संरक्षक पंडित प्रदीप शर्मा,सुशील नागर,शेर सिंह भाटी ,अध्यक्ष आनंद भाटी ,महासचिव ममता तिवारी,उपाध्यक्ष पवन नागर,श्रीमती रोशनी सिंह जी,सतबीर मुखिया ,राजवीर पटवारी ,फिरे प्रधान ,वीरपाल मावी ,श्रीमती ज्योति सिंह,विक्रम डेडा, नरेन्द्र खारी ,जयदीप चौधरी आदि सदस्य उपस्थित थे