Spread the love
74 Views
  1. खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
  2. 9871493277,9911983277

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:

केयरिंग एसोसिएशन इंडिया के पर्यावरण संग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत जे.एस.एस पब्लिक स्कूल सेक्टर 61 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नोएडा अथॉरिटी की ए.सी.ई.ओ डॉ वंदना त्रिपाठी (आईएएस) व विशिष्ट अतिथि श्री राजेश सिंह प्रबंध निदेशक मेगामैक्स सर्विसेज, मिस नैना सिंह प्रधानाचार्य जेएसएस पब्लिक स्कूल वह केयरिंग एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी शिवांश श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल के 200 बच्चों ने एक साथ वृक्षारोपण किया व पर्यावरण से संबंधित नाट्य रूपात्रण के माध्यम से जागरूकता फैलाई व लगाए गए हर वृक्ष को वहां के छात्र-छात्राओं द्वारा रखरखाव किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉक्टर वंदना त्रिपाठी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एक वृक्ष लगा उसको पालने का लक्ष्य लेना चाहिए और यही नहीं इनको अपने बच्चों की तरह बड़ा करना चाहिए, इनका रखरखाव एक बहुत नेक संकल्प होता है व आने वाली पीढियां के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। वहीं मेगामेक्स के प्रबंध निदेशक राजेश सिंह जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की हमारा पर्यावरण बेहद अनमोल है इसको बढ़ाने की, संरक्षण करने का दायित्व आप बच्चों का है क्योंकि आप इस देश के भविष्य हैं। वहीं उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में जो भी बनना अपना दृढ़ निश्चय करके बनना है और आधी इच्छा के साथ नहीं करना है।

केयरिंग एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि इस पर्यावरण संग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत अनेकों स्कूलों कॉलेज यूनिवर्सिटीज में वृक्षारोपण किया जाएगा वह जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को एक मुहिम बनाई गई थी उसी प्रकार छात्राएं मिलकर इस वृक्षारोपण को भी वहीं बना सकते हैं इससे न केवल हमारा वातावरण सुरक्षित होगा बल्कि आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित होगी।जे.एस.एस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मिस नैना सिंह ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व बताया कि किस प्रकार जे एस एस स्कूल लगातार पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रम करता रहता है वह समय-समय पर यहां के छात्र-छात्राओं को भी पर्यावरण से लेकर उसकी जागरूकता के अभियान चलाए जाते हैं। कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश प्रभारी आलोक गर्ग, संस्था के नोएडा संयोजक पंकज त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार, रणधीर सिंह, रजत त्यागी, पुनीत शर्मा व अन्य साथी उपस्थित रहे।

Loading