Spread the love
120 Views

16 total views , 1 views today

नोएडा सीट पर गुर्जर समाज का बोलबाला है

नोएडा ( गौतमबुद्धनगर ) लोकसभा सीट पर विपक्षी खेमे में खेला हो गया है । नोएडा सीट से घोषित विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नगर का टिकट काट दिया गया है ।नोएडा क्षेत्र में चुनाव के समय टिकट काटना ,प्रत्याशी का चुनाव छोड़कर भाग जाना इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नोएडा सीट पर समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को बदल दिया गया है अब राहुल अवाना पर दांव लगाया गया है।

नोएडा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर महेंद्र नगर को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया था। बुधवार की शाम को सपा ने नोएडा सीट से घोषित प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नगर का टिकट काटकर राहुल अवाना को टिकट देने की घोषणा कर दी है। राहुल अवाना नोएडा के असगरपुर गांव के रहने वाले बताए हैं । राहुल अवाना नोएडा क्षेत्र के गुर्जर समाज में मौजूद अवाना गोत्र से आते हैं। नोएडा सीट पर गुर्जर समाज बोलबाला है