Spread the love
105 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

दादरी:- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्षता सुधीर भाटी एवं संचालन जिला महासचिव तोमर ने किया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर ने कहा कि चुनाव के समय लोकलुभावन वायदे करने वाली भाजपा ने देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया है।

मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनता का दम निकाल के रख दिया है। भाजपा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तरह-तरह की प्रोपगेंडा अपना रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है, समाजवादी पार्टी विकास करने में विश्वास करती है। जबकि भाजपा अपने राजनीतिक हित के लिए जनता को जाति और संप्रदाय में बात कर आपसी भाईचारे को खत्म कर रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार भाटी, वीर सिंह यादव, गजराज नागर इंदर प्रधान, आदि मौजूद रहे