Spread the love
10 Views

फेस वार्ता। गौतमबुद्धनगर 

 दादरी:- लोकसभा गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र से चौथी बार भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने दादरी क्षेत्र के गाँवों खंडेरा, सेंथली, नगला चमरू, लुहारली, समाधिपुर, चक्रसैनपुर, कैमराला, भोगपुर, रामगढ़ गाँवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लेकर भाजपा के पक्ष में वोट माँगे और उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 2014 व 2019 चुनाव के एजेंडा को हमारी सरकार ने पूरा करने का काम किया देश को विकास कार्यों के साथ विश्व पटल पर आगे बढ़ाया है।

देश में ऐतिहासिक कार्य धारा 370, सीएए, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति, अयोध्या में भागवान श्री राम जी का मंदिर और डबल इंजन की सरकार के द्वारा आज अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास हो रहा है अपने क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए से विकास कार्य पंडित दीनदयाल पुरातत्व संस्थान, जेवर एयरपोर्ट, 30 हजार करोड़ की लागत टीएचडीसी पावर प्लांट, 12 हजार करोड़ की लागत से वेद वन पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट पूर्ण किये है एवं कुछ कार्य प्रगति पर है।

जनसंपर्क के दौरान दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, सुशील भाटी, मनोज सिशोदिया, सतपाल नागर, संजय भाटी, मण्डल अध्यक्ष, नरेश कौशिक, भिखारी सिंह, पप्पू प्रधान, बलराज भाटी, सांसद प्रतिनिधि, मुकेश मुकदम, अभिषेक शर्मा, अजब सिंह प्रधान, अर्पित तिवारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Loading