Spread the love
47 Views

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

यहाँ के विद्यार्थी अपनी बहुमुखी प्रतिभा के कारण जाने व पहचाने जाते हैं:-डॉ0 रेणु सहगल।

जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों के साथ “वंडरलैंड क्रिसमस कार्निवल महोत्सव” हेतु प्रेस वार्ता हुई। जिसमे विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणु सहगल ने यह बताया कि आप सबको पता है की यह सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में से है। यहाँ के विद्यार्थी अपनी बहुमुखी प्रतिभा के कारण जाने व पहचाने जाते हैं।आप सभी को इस बात से अवगत कराते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आगामी 17 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में वार्षिक वंडरलैंड क्रिसमस कार्निवल महोत्सव आयोजित होने जा रहा है।

जिसमे वसुधैव कुटुम्बकम के तहत अलग – अलग देशों की कला संस्कृति एवं खान – पान को दर्शाया जाएगा

इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने मात्र अपने विद्यार्थियों को ही नहीं ,अपितु अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को भी अपनी प्रतिभाओं से तथा मनोरंजक कार्यक्रमों द्वारा इस उत्सव में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है। परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियाँ , जॉली गुड टाइम व स्पोर्ट्स एरेना हर उम्र के लिए मजेदार खेल, बिभिन्न देशों के खाद्य स्टॉल, शॉपिंग स्टॉल, मल्टी नैशनल स्टॉल, एडवेंचर कैंप, बाउंसी झूलों, रोलर कोस्टर की सवारी पर मस्ती, डांस फ्लोर, आर्ट कम्पटीशन,बेबी शो, टैलेंट शो, माता – पिता का रैंप वॉक एवं गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ‘लकी ड्रॉ’ बम्पर पुरस्कार द्वारा भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक उपहारों से पुरस्कृत किया जाएगा।जी डी गोयंका विद्यालय के इस उत्सव में उपस्थित होकर इस महोत्सव का आनंद उठाएँ।

 

Loading