ग्राम आकलपुर, म्याना और मकसूदपुर के किसानों की मांग हुई पूरी
जेवर/ फेस वार्ता भारत भूषण: विगत अक्टूबर माह में ग्राम आकलपुर, म्याना और मकसूदपुर के किसानों की आबादी संबंध समस्याओं को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मांग की थी,
जहां विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुश्री श्रुति, कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया व शैलेन्द्र सिंह वह अन्य अधिकारियों के साथ तीनों ही ग्रामों की पुरानी आबादियों को छोड़े जाने को लेकर किसानों के मध्य में विस्तृत चर्चा हुई तथा अब किसानों की पुरानी बनी आबादियों को छोड़े जाने पर सहमति दे दी गई है, जिसे लेकर आज उपरोक्त ग्रामों के तकरीबन हजारों किसानों ने सम्मान समारोह का आयोजन किए, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का ग्राम जोरदार स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री को किसानों के हित में निर्णय लिए जाने को लेकर भी साधुवाद दिया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण और उनके हितों को लेकर कृत संकल्पित है। जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट के लिए किसानों ने अपनी जमीनों को देकर, उत्तर प्रदेश और देश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।