Spread the love
16 Views

नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: नोएडा पंजाबी एकता समिति की स्थापना 6 जनवरी 2023 को हुई थी तब से लेकर आज तक नोएडा पंजाबी एकता समिति सभी तरह के पर्व का आयोजन कर रहा है।वर्ष जनवरी 2024 में नोएडा पंजाबी एकता समिति ने एक विशाल लोहड़ी के पर्व का आयोजन किया था उसके पश्चात वैसाखी का कार्यक्रम, गरीब बच्चों जिनके माता या पिता की कोविड में मृत्यु हो गयी थी उन बच्चों की स्कूल फीस, वर्ष में उसके पश्चात छबील का विशाल कार्यक्रम, प्रत्येक दो माह के पश्चात भंडारा का कार्यक्रम एवं दिवाली मिलन का कार्यक्रम आयोजित करता रहा है ।

पिछले वर्ष की पुनःवृत्ति करते हुए इस वर्ष जनवरी माह में एक विशाल कम्बल वितरण का कार्यक्रम सेक्टर 65 में किया गया था। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल लोहड़ी का कार्यक्रम सेक्टर 51 में छेवरोन बैंक्वेट में बहुत धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता में नोएडा पंजाबी एकता समिति के संरक्षक सरदार जसविंदर खोकर, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अध्यक्ष वीरेंदर मेहता, महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता, कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा उपाध्यक्ष नवीन सोनी, सुनील मेहता, अतुल मल्होत्रा, अतुल सहगल, सुभाष मेहता, सुभाष जैन, सुमित मनचंदा,बी. के. मेहता, पुनीत कपूर, श्रीमती सुनेना अरोड़ा, एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *