भाजपा सरकार में हो रहा है व्यापारियों का शोषण: प्रदीप जायसवाल
दादरी/फेस वार्ता भारत भूषण :- समाजवादी व्यापार सभा की समीक्षा बैठक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव रोजा जलालपुर गांव में आयोजित की गई। बैठक में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्रदेश सचिव डॉ अजय चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर ने की तथा बैठक का संचालन समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय सचिव मनोज शर्मा ने किया। इस अवसर पर भाजपा के पिछडा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री सत्यपाल प्रजापति ने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारियों का शोषण हो रहा है, आज भाजपा सरकार चंद पूजीपतियों को लाभ पहुंचाने का नीयत से छोटे और मध्यवर्गीय दुकानदारों के रोजगार खत्म कर रही है, छोटे व्यापारी पूरी तरह से तबाह होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का व्यापारियों की समस्या की तरफ सरकार का ध्यान नहीं है, उसका लक्ष्य केवल व्यापारियों से अधिक से अधिक टैक्स वसूल लेने का है।
इस मौके पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन सेन ने कहा कि समाजवादी पार्टी भी व्यापारियों की सच्ची हितेषी है। व्यापारियों का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामपाल नागर, डॉ शशि यादव, मोहित यादव, अकबर खान, कुमार, मोहित कुमार, आदि मौजूद रहे।