Spread the love
6 Views

ग्रेटर नॉएडा/ फेस वार्ता:  जीएल बजाज कॉलेज में प्रबंधन अध्ययन विभाग के द्वारा “सतत विकास और वैश्विक हरित” एवं प्रबंधन में बहुविषयक अवधारणा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICMCM-2025) का सुभारम्भ किया गया। मुख्य अथिति के तौर पर पूर्व राजनायिक मंजीव सिंह पुरी और यूएसए की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, के प्रोफेसर संजय सिंह गौर और अटलांटिक यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्रोफेसर स्टीवन कार्नोवेल फ्लोरिडा ने विशेष अथिति के रूप में भाग लेकर सम्मेलन को सम्बोधित किया। सेमिनार का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया, कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने अथितियों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रबंधन अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉo विकास त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रूप रेखा को बताते हुए कहा कि सम्मेलन में लगभग 300 शोध-पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 200 शोध-पत्र सम्मेलन के लिए स्वीकार किये गए है। एमएम

सम्मलेन में अगले दो दिनों तक भारत सहित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, नेपाल, मलेशिया आदि 10 देशों से विद्वान और शिक्षाविद भाग लेकर अपने अपने शोध पत्र रखेंगे और उन पर चर्चा करेंगे। पहले दिन वेंग मार्क लिम, सनवे यूनिवर्सिटी मलेशिया, प्रोफेसर सोनजया सिंह गौर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर राकेश गुप्ता चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया ने अलग-अलग सत्रों में सम्बंधित विषयों पर प्रकाश डाला। सम्मेलन का समन्वय प्रोo कन्हैया सिंह ने किया। जीएल बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने आयोजन समिति और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सम्मलेन की सफलता के लिए शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *