ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत: : रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा राम जानकी मंदिर, बीटा-1, ग्रेटर नोएडा में भक्तजनों व राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु नवीनतम तकनीक से युक्त वाटर कूलर की स्थापना कराई गई।वार्ता करते हुए मीडिया प्रभारी रो0 विनोद कसाना ने बताया कि रोटरी क्लब ने सेवा भावना के अंतर्गत एक सराहनीय पहल करते हुए भीषण गर्मी में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को ताजगी प्रदान करने हेतु तथा सामाजिक सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने हेतु यह वाटर कूलर लगवाया है।रोटरी क्लब का यह प्रयास न केवल जनसुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी है।
रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर सभी से जल संरक्षण व स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की। क्लब भविष्य में भी इसी प्रकार जनहित में अन्य सेवाभावी कार्यों के लिए संकल्पित है।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, क्लब ट्रेजरर रो0 निखिल गर्ग, रो0 सी पी बागला, रो0 डॉ के के शर्मा, रो0 प्रवीण गर्ग, रो0 अमित राठी, रो0 अमित गोयल, रो0 विक्रमादित्य सैनी, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 राहुल शर्मा व रो0 कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे।*