Spread the love
9 Views

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: सूरजपुर ग्रेटर नोएडा: जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव के दौरान पुलिसिया दमन के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता स्व० प्रभात पाण्डेय की मौत की निष्पक्ष जांच के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।

जिला संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि पूरे देश का मीडिया व तमाम तमाम सोशल मीडिया के माध्यम इस बात के गवाह हैं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर आह्वान किये उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव के ऐलान के साथ ही तमाम जनपदों में कांग्रेस के शीर्ष पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही बंधक बना कर रखा गया था। जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि रोक – टोक के बावजूद कार्यकर्त्ता लखनऊ पहुँचने में सफल रहे व विधानसभा घेराव को निकले कार्यकर्ताओं नेताओं को हज़ारों की तादाद में लगाए गए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने लखनऊ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बेरिकेडिंग लगाकर थमने का प्रयास किया हज़ारों कार्यकर्ताओं को जब नुकीले भालों से लैस बेरिकेडिंग के बीच जानवरों की भांति पुलिस व अर्धसैनिक बलों भींचा जा रहा था सांस लेना भी दूभर हो रहा था, लाठियों से छाती व पसलियों को खोदे मारकर घायल किया जा रहा था। जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने मौके पर ज्ञापन लेने के लिए पहुँचे अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे से कहा कि जनपद गोरखपुर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता स्व० प्रभात पाण्डेय की दुखद मृत्यु इस विधानसभा घेराव के दौरान हुई है, उत्तर प्रदेश पुलिस व प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण कांग्रेस के एक कर्मठ कार्यकर्ता स्व० प्रभात पाण्डेय हमारे बीच नहीं रहे। हम आपके मार्फ़त माननीय राज्यपाल महोदया से उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता कपिल भाटी ने उम्मीद जताई और कहा कि हम जनपद गौतमबुद्ध नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता माननीय राज्यपाल महोदया से यह उम्मीद करते हैं की उनके दखल से उत्तर प्रदेश सरकार उक्त दुखद घटना की निष्पक्ष जांच कराएगी। मौजूदा जांच तंत्र पर हमें भरोसा नहीं है कि हमारे दिवंगत साथी कार्यकर्ता को न्याय मिलेगा। ज्ञापन कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन धर्म सिंह, जिला महासचिव कल्पना सिंह, जिला सचिव सुबोध भट्ट, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कपिल भाटी एडवोकेट, जिला सचिव दीपक प्रजापति, बिन्नू नेता जी, सचिन शर्मा, बॉबी प्रधान,अमित कुमार, सचिन भाटी, संदीप भाटी, विक्रम सिंह, सुरेंद्र पंडित,शिमला सागर एडवोकेट, विक्की गौतम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed