Spread the love
84 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता 

ग्रेटर नोएडा मंगलवार को श्रीराजपूत करणी सेना के संगठन का विस्तार किया गया। 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली ‘’विशाल हिंदू जन जागरण पैदल मार्च’’ कार्यक्रम की योजना बनाने से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए सेक्टर पी-3 स्थित मकान न. सी-134 में बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने प्रताप सिंह फौजी रौनीजा और वीर सिंह राजावत को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। संगठन के उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने हिंदू समाज के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रैली में आने का आह्वान किया। संगठन के जिला अध्यक्ष अमरीश चौहान ने बताया कि हिंदू जन जागरण पद यात्रा को सफल बनाने के लिए संगठन व सर्व हिंदू समाज के अनेक लोग क्षेत्र में जा जाकर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। जिससे रैली में हजारों लोगों की आने की संभावना है। मौके पर संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दलवीर सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष राम अवतार सोलंकी, पवन चौहान कोण्डली आदि लोग मौजूद रहे।