“योगीमय हुआ जनपद गौतमबुद्धनगर”
“लखनऊ से ग्रेटर नोएडा में कदम रखते ही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का जनपद गौतमबुद्धनगर के दर्जनों ग्रामों के हजारों किसानों के हुजूम ने ज़ोरदार स्वागत के साथ उनकी अगवानी की”
ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लखनऊ से जैसे ही ग्रेटर नोएडा में कदम रखा, वहां पहले से ही मौजूद जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न ग्रामों के हजारों किसानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुआवजा वृद्धि को लेकर आभार व्यक्त किया।
20 दिसंबर 2024 को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंतिम चरण के प्रभावित ग्रामों के तकरीबन 500 किसानों ने जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की थी, जहां मुख्यमंत्री ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के किसानों से संवाद के समय क्षेत्र के किसानों का₹1200 प्रति वर्ग मीटर मुआवजा में बढ़ोतरी की गई थी, जिसे लेकर क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। उसी को लेकर क्षेत्र के किसानों ने आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को लखनऊ से ग्रेटर नोएडा में कदम रखते ही जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह का ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, दनकौर के पास चपरगढ़, मिर्जापुर, फलेदा कट और रबूपुरा में जोरदार स्वागत किया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ ट्रैक्टर और गाड़ियों का काफिला ग्रेटर नोएडा से चलकर रबूपुरा आकर रुका। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्नदाता किसान के जीवन को खुशहाल बनाना हमारी प्राथमिकता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र के किसानों की कृषि भूमि में ₹1200 प्रति वर्ग मीटर का मुआवजा वृद्धि कर, अपने विजनरी नेतृत्व का परिचय दिया है।जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा किकिसानों का कल्याण एवं उत्थान ही उत्तर प्रदेश सरकार और योगी आदित्यनाथ जी का मकसद है। प्रत्येक किसान समृद्ध और खुशहाल हो, यह हमारा प्रयास भी है और हमारा संकल्प भी। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने अंत में कहा कि अन्नदाताओं की खुशी से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प पूरा होगा। जेवर क्षेत्र के किसानों के समर्पण और अपनी आने वाली पीढियां के उत्थान के लिए नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनवाए जाने के लिए, जमीनें देकर विकास का मार्ग प्रशस्त किया। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी किसान भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नि:संदेह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व अद्भुत है। आज क्षेत्र के किसानों द्वारा दिए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।