फेस वार्ता। बी बी शर्मा
ग्रेटर नोएडा- AKTU जोनल साहित्यिक, प्रबंधन एवं तकनीकी महोत्सव 2024 में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक सहित कुल नौ पुरस्कार जीते। महोत्सव का आयोजन केसीसीआईटीएम में हुआ। कॉलेज के 27 छात्रों ने 13 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। रोबो वार्स, जंकयार्ड वॉर और इनो शोकेस में छात्रों ने स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया।
रोबो वार्स: आदर्श (ECE 4th वर्ष), अभिषेक (ECE 3rd वर्ष), दीपक (ECE 4th वर्ष), और आयुष (CSE 1st वर्ष), जंकयार्ड वॉर: प्रीतम (ECE 3rd वर्ष) और अंकित (ECE 3rd वर्ष), इनो शोकेस: आदित्य (AIML 4th वर्ष) और प्रिया (CSE 4th वर्ष) इसके अलावा, टर्बो एआई चैलेंज, एड मैड और भाषण प्रतियोगिता में दूसरा स्थान तथा वाद-विवाद, बेस्ट शॉट ऑन द स्पॉट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह महोत्सव छात्रों के लिए सीखने, नवाचार और तकनीकी कौशल के प्रदर्शन का एक अद्वितीय अवसर साबित हुआ। स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर, आगा आजिम हुसैन, व शाश्वत पांडेय, शुभम कुमार सिंह और समीरुद्दीन आदि उपस्थित रहे।