Spread the love
5 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

दिल्ली/ नोएडा, लोकतंत्र बचाओ, वर्ग संघर्षों को तेज करो के आह्वान के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी दिल्ली एनसीआर कमेटी का 17 वां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन सुरजीत भवन नई दिल्ली पर आरंभ हुआ। सम्मेलन की शुरुआत राज्य कमेटी के वरिष्ठ नेता कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा द्वारा झंडा रोहण करने और सम्मेलन को विधिवत चलाने के लिए कामरेड मेमुना मौला, बृजेश कुमार सिंह, वीरेंद्र गौड़, अंजना झा चार सदस्य अध्यक्ष मंडल के गठन के साथ हुई।

सम्मेलन में अध्यक्ष मंडल की ओर से कामरेड बृजेश कुमार सिंह ने शोक प्रस्ताव रखते हुए कामरेड सीताराम येचुरी, कामरेड कोडियारी बालकृष्णन, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य, कामरेड एन शंकरैया, कामरेड सुनीत चोपड़ा, कामरेड वासुदेव आचार्य, कामरेड प्रमिला पधे, कॉमरेड कांति मोहन सोज, कामरेड राजीव झा, अब्दुल गफूर नूरानी एवं पिछले तीन वर्षों में 41 पार्टी सदस्यों के निधन व जनवादी आंदोलन में वर्ग संघर्ष करते हुए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले तथा देश की रक्षा करते हुए और प्राकृतिक आपदाओं चलते असमय मौत का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। दिवंगत सभी लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर सम्मेलन में उपस्थित डेलीगेट्स द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में उद्घाटन भाषण सीपीआई एम पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड प्रकाश करात ने रखा। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय परिस्थितियों को रेखांकित किया। और संगठनात्मक कमजोरी को दुरुस्त कर कार्यकर्ताओं से लोकतंत्र को बचाने व वर्ग संघर्षों को तेज करने की अपील किया। सम्मेलन के समक्ष माकपा दिल्ली राज्य सचिव कामरेड के. एम. तिवारी ने पिछले 3 साल के काम काज और आगामी 3 वर्षों के लिए भविष्य की योजना रिपोर्ट रखी। जिस पर 2 दिन चलने वाले सम्मेलन में डेलीगेट अपने-अपने सुझाव रखते हुए रिपोर्ट पर बहस करेंगे तथा जन मुद्दों पर संघर्षों को तेज करने के कई प्रस्ताव सम्मेलन के समक्ष रखे जाएंगे तथा नई राज्य कमेटी का चुनाव किया जाएगा। सम्मेलन में गौतम बुध नगर से सीपीआई एम नेता कामरेड रामसागर, डॉक्टर रुपेश वर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामस्वारथ, मुकेश कुमार राघव, आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चौहान, जोगिंदर सैनी, नरेंद्र पांडे, भरत डेंजर, अजीत सिंह, लता सिंह, रमाकांत सिंह डेलीगेट के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन में सीपीएम की राष्ट्रीय नेता कामरेड वृंदा करात केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड पुष्पेंद्र ग्रेवाल सहित के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *