फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
ग्रेटर नोएडा:- जिला कांग्रेस कैम्प कार्यालय बिसरख ग्रेटर नोएडा पर जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी द्वारा की गयी। जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक में विगत माह में संगठन द्वारा किये गए राजनीतिक कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी, सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा आवंटित जिम्मेदारियों पर हुई प्रगति पर ब्लॉक वार अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी ने कहा कि निरंतरता ही सफलता की पर्यायवाची है जिस प्रकार जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार संगठन की मज़बूती के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में संकल्पित होकर 15 गांव गोद लेकर वहाँ संगठन को मज़बूत करने का काम कर रहे हैं शहरी क्षेत्रों में सोसाइटी टॉवरों व नगरपालिका क्षेत्रों के वार्डों में संगठन सृजन का काम शुरू कर चुके हैं इसी प्रक्रिया से कांग्रेस पार्टी के संगठन का दायरा बढ़ाने के साथ ही आमजन मानस के बीच सक्रीय उपस्थिति के लिए भी महत्वपूर्ण कदम है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के हर जनपद की भौगोलिक व राजनीतिक परिस्थितियां अलग अलग हैं परन्तु हमारा प्रयास है कि अपनी कार्यशैली, राजनीतिक सोच व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन व जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाने के मामले में गौतम बुद्ध नगर जिला कांग्रेस को एक मॉडल जिला कांग्रेस कमेटी के रूप में पहचाना जाये। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी को भरोसा दिलाया कि जिले में ग्राम, बूथ, वार्ड स्तर पर कांग्रेस की शत प्रतिशत उपस्थिति अगले दो माह में प्रामाणिक रूप से पूर्ण कर ली जाएगी। बैठक के दौरान दादरी ब्लॉक प्रभारी जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, दनकौर ब्लॉक प्रभारी जिला उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी, बिसरख ब्लॉक प्रभारी जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा व जेवर ब्लॉक प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने अपने-अपने ब्लॉक की सांगठनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर रोहताश नागर, दीपक भारद्वाज, अजय राय, बिजेंद्र नागर, सोहनलाल शर्मा, पप्पू सिंह, संजीव शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, मोहम्मद यामीन, जगजीत सिंह आदि नवागंतुकों को मुख्य अतिथि विदित चौधरी द्वारा कांग्रेस पार्टी का तिरंगा पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक का संचालन जिला संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा द्वारा किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुद्ध नगर की मासिक समीक्षा बैठक में श्रुति कुमारी,सतीश शर्मा,जितेन्द्र चौधरी, महाराज सिंह नागर,धर्म सिंह बाल्मीकि,कल्पना सिंह,कपिल भाटी,निशा शर्मा,रिजवान चौधरी, मुकेश शर्मा,गौतम सिंह,नीतीश चौधरी, सतपाल फौजी, गौरव लोहिया,डॉ रघुराज शर्मा,रमेश वाल्मीकि,अरविंद रेक्सवाल,अरुण भाटी,सुबोध भट्ट, नरेश शर्मा,दीपक प्रजापति, धीरा सिंह, सचिन जीनवाल, रूपेश भाटी,सचिन भाटी आदि लोग उपस्थित थे।