54 Views
फेस वार्ता:- ग्रेटर नोएडा : जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में विशेष प्रार्थना सभा आयोजन के कक्षा प्री-नर्सरी और ग्यारवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय में गुरु नानक की जयंती पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया|
प्रार्थना सभा की शुरुआत विद्यार्थियों ने गुरु नानक जी द्वारा रचित गुरुबाणी और विशेष प्रार्थना एक ओंकार से की उसके बाद गुरु नानक द्वारा रचित सुविचार बोले और गुरु नानक जी के जीवन के बारे में विशेष भाषण की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकली और संकीर्तन भी किया। विद्यार्थियों ने गुरु नानक जी के जीवन पर आधारित एक कहानी सुंदर नाटिका भी प्रस्तुत की फिर सतबानी गीत गाया और अति उत्तम नृत्य की प्रस्तुति दी,विद्यार्थियों ने अति उत्तम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया और उसके साथ ही एक उत्तम संदेश देते हुए यह बतलाया है कि हमें नानक जी के जीवन को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए स्कूल की प्रधानाचार्य ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की उनका उत्साह वर्धन भी किया।