Spread the love
150 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:- आई टी एस द एजुकेशन ग्रुप, ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में हो रहे भारत शिक्षा एक्स्पो 2024, 11–13 नवंबर 2024 में सक्रिय रूप से भाग लेकर भारत के उज्जवल भविष्य को संवारने में योगदान देने का प्रयास कर रहा है इस एक्सपो में प्रतिदिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने उज्जवल कैरियर की संभावनाओं को तलासने आ रहे हैं, इसी दिशा में आई टी एस एजुकेशन ग्रुप अपना योगदान करियर काउंसलिंग के माध्यम से करने का प्रयास कर रहा है। 11–12 नवम्बर 2024 को आई टी एस ग्रुप ने अपने स्टाल में आये लगभग 2000 छात्र-छात्राओं की अपने करियर विशेषज्ञों द्वारा काउंसलिंग कराई। आई टी एस के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं की रुचि जानकर उन्हें करियर की विभिन्न उज्जवल अवसरों की जानकारी दी, और उन्हें बताया कि कैसे और किन प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से वे अपनी रुचि अनुसार कैरियर में आगे बढ़ सकते हैं। कैरियर विशेषज्ञों ने बताया कि स्नातक स्तर में विभिन्न कोर्स जैसे बी टेक, बी बी ए, बी सी ए, बी डी एस, बी पी टी, बी जे एम सी, बी फार्मा इत्यादि और परास्नातक स्तर में एम बी ए, एम डी एस, एम फार्मा, एम टेक, इत्यादि उपलब्ध हैं जिनमें छात्र–छात्राएं क्लास 12th और स्नातक के बाद प्रवेश लेकर अपनी लगन और मेहनत से उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। इसके साथ–साथ जो छात्र–छात्राएं अपना स्टार्टअप भविष्य में खोलना चाहते है उनके लिए अपार सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इस उपलक्ष में कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर मयंक गर्ग ने बताया कि भारत शिक्षा एक्सपो के माध्यम से छात्रों के स्टार्टअप के विचारों को इनक्यूबेट करने का काम किया जाएगा। हमारे पास कई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर लैब है, जिनका इस्तेमाल वह अपने प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं। हम छात्रों या शिक्षकों के अच्छे आइडिया को बिजनेस रूप देंगे और उन्हें जगह भी उपलब्ध कराएंगे जहां वे अपने प्रोजेक्ट पर काम कर सकेंगे। साथ ही जिसे जरूरत होगी उसकी मेंटरशिप भी करेंगे। समय-समय पर इनक्यूबेशन केंद्र व छात्रों के लिए विशेषज्ञ द्वारा लेक्चर का भी आयोजन किया जाएगा। आई टी एस ग्रुप के स्टाल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले हर 15 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थियों को मुफ्त में डेंटल कार्ड दिया जाएगा जिसकी सुविधा वह डेंटल कॉलेज कैंपस में आकर मुफ्त में उठा सकेंगे। भारत शिक्षा एक्सपो का उदघाट्न विशिष्ट अतिथि योगेंद्र उपाध्याय , उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा श्रीमती प्रेरणा सिंह, ए सी ई ओ, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा किया गया।