Spread the love
10 Views

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , 21/10/2023 दिन शनिवार, दर्शकों ने सुपर्णखा के नाक काटने से लेकर माता शबरी के बेर खाने तक के सभी लीलाओं का मंचन ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में आज के मंचन में मुख्य अतिथि विधायक तेजपाल सिंह नगर सिंह , पूर्व जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर पंचवटी में भगवान श्री राम ने अपना निवास स्थान बनाया और वहां पर सुपर्णखा के नाक काटे जाने के निर्णय से भगवान ने सभी भक्तों को यह संदेश दिया कि पराई स्त्री या पराये पुरुष के प्रति मन में गलत आकर्षण से समाज में सिर्फ और सिर्फ आपकी नाक कटेगी। माता सीता के हरण के दृश्य ने सभी भक्तों को यह संदेश दिया कि पराई स्त्री हरण का अपराध आपके संपूर्ण वंश के विनाश का कारण बनेगा।

जटायु वध के दृश्य ने सभी भक्तों को आज संदेश दिया कि अगर किसी भी स्त्री की रक्षा करेंगे और आपके प्राण भी चले जाते हैं तो स्वयं ईश्वर आपको पिता का सम्मान देंगे और अपने हाथों से अंतिम संस्कार कर मोक्ष प्राप्त करा देंगे। भगवान श्री राम का माता सीता के विछोह के विलाप के दृश्य के माध्यम से ईश्वर ने यह संदेश दिया कि हर पुरुष को अपनी पत्नी के प्रति अटूट प्रेम समर्पण का भाव होना चाहिए। और माता शबरी के जूठे बेर खाकर स्वयं परमपिता परमेश्वर ने ऊंच नीच के भेदभाव को समाज में से हटाने का और सभी को समान अधिकार का संदेश दिया। सभी भक्तों ने आज की सभी कथाओं का भरपूर आनंद लिया और सब ने भगवान श्री राम का पूरे परिसर में जयकारा लगाकर पूरे परिषद को श्री राम मय कर धन्य कर दिया। जय श्री राम। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी, प्रदीप शर्मा,बालकिशन सफ़ीपुर,सुशील नागर,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश गोतम,महेश शर्मा, पवन नागर,श्रीमती रोशनी सिंह, सत्यवीर मुखिया,रक़म सिंह भाटी,मनोज गुप्ता,चैनपाल प्रधान,नवनीत गुप्ता, फिरे प्रधान,बीरपाल मावी,श्रीमती विमलेश रावल, मयंक,भगवत्,पवन भाटी, ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Loading