Spread the love
13 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी की बैठक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाईलाल भारती मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाईलाल भारती ने कहा कि भाजपा शासनकाल में दलित, वंचित, शोषित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचार हो रहे है। भाजपा सरकार साजिश कर दलितों का हक छीन रही है। आज देश और प्रदेश में जातीय भेदभाव चरम सीमा पर है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बाबा साहेब के संविधान को बदलने साजिश रच रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीडीए का फार्मूला भाजपा सरकार के इस साजिश को कभी सफल नहीं होने देगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा सम्प्रदायवाद और जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा दे समाज को तोड़ने का काम कर रही है। भाजपा सरकार दलितों के खिलाफ दमनकारी नीति अपना कर उनका शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों का सम्मान करने वाली पार्टी है और दलित और पिछड़ों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है,

पार्टी पीडीए की रणनीति से भाजपा को सत्ता से उखाड़ने का काम करेगी। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, सुनील देवटा, जिला महासचिव सुधीर तोमर, रामशरण नगर एडवोकेट, रोहित मत्ते गुर्जर, हुकम सिंह भारती विष्णु जाटव, सुरेंद्र नागर, कृष्णा चौहान, डॉक्टर शशी बाला यादव, जगबीर नंबरदार, अनीता चौहान, जुगती सिंह, सुदेश भाटी, गौरा जाटव, मोहित यादव, हैप्पी पंडित, जय यादव, मनोज शर्मा, विपिन सेन, दिगंबर गौतम, गजेंद्र यादव, हरवीर प्रधान, वीरपाल नागर, योगेश गौतम, प्राची यादव, हरेंद्र लाला, कुलदीप भाटी, प्रशांत भाटी, चौधरी हसरुद्दीन, देवेंद्र वर्मा, सरोज, मुकेशरी, महेश जाटव, मयंक गौतम, मुरारी लाल गौतम, रविंद्र प्रधान, खुशी यादव, सतीश गौतम, रुखसार, तरुण गौतम, मीना कुमारी, सोफिया, सुनील कुमार, नीरज, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed